रेस्टोरेंट से फ़ूड की डिलीवरी देने आएंगे बॉडी बिल्डर्स, जानिए कहां मिल रही है ये सुविधा

Spread the love

कोरोना काल में एक अजब-गज़ब तस्वीर जापान से आई है. यहां एक सुशी रेस्तरां ने अपने ग्राहकों को फ़ूड डिलीवरी का अनोखा तरीका अपनाया है. इसके ज़रिये वो कोरोना काल में उनकी गिर चुकी सेल को एक बार उठाने का प्रयास कर रहे हैं.

दरअसल, रेस्तरां अपने फ़ूड ऑर्डर के साथ बॉडी बिल्डरों को कस्टमर्स के घर तक भेजता है. इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें शुरुआत में, बॉडी बिल्डर सूट पहने हुए घर में दिखाई देता है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राहक को पैकेज के बाद वो आदमी अपने कपड़े उतारता है और अपनी मसल्स को दिखाता है. इस दौरान कस्टमर उसका वीडियो भी बना सकता है.
Delivery Macho Service नाम की ये अजीबोगरीब चीज़ 41 वर्षीय शेफ और बॉडी बिल्डर Masanori Sugiura ने शुरू की थी. अपने इस काम में इनोवेशन के लिए उसने अपने बॉडीबिल्डर दोस्तों की भर्ती कर ली.

कोरोनो वायरस महामारी के कारण हॉस्पिटैलिटी और फ़ूड इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुआ. लोग अभी भी बाहर से कुछ खाने में डर रहे हैं और घर में ही चीज़ों को बनाकर खाना बेहतर समझ रहे हैं. ऐसे में, यह तरीका कस्टमर को कैसे भी वापस लाने में कोशिश का एक तरीका है.
ग्राहक इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं यदि वे कम से कम 7000 येन (4,825 रु) का ऑर्डर देते हैं. कथित तौर पर, शेफ Suguira को अब एक दिन में 10 ऑर्डर मिलते हैं, जिससे उनकी मासिक कमाई 1.5 मिलियन येन तक हो जाती है, जो कि 10 लाख रुपये से अधिक है.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange