युजवेंद्र चहल ने अपनी मंगेतर से पूछा, रसोड़े में कौन था? देखिए मजेदार वीडियो
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मंगेतर धनश्री वर्मा से पूछ रहे हैं कि ‘रसोड़े में कौन था.’ यह वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इसके लिए वे चहल के पेज की रिपोर्ट कर देंगे. दरअसल, यह डायलॉग टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ का है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस डायलॉग को 24 साल के म्यूजिशियन यशराज मुखाते ने म्यूजिक के साथ कंपोज करके शेयर किया था. सोशल मीडिया के बाद यह रसोड़े वाला डायलॉग क्रिकेट में भी एंट्री कर चुका है.
चहल आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलते हैं. कोरोना के कारण टूर्नामेंट इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है. इसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं. चहल भी इन दिनों यूएई में हैं और वहीं से धनश्री और परिवार के साथ वीडियो चैट के जरिए जुड़े हुए हैं.