बच्चे पढ़ाई को एन्जॉय कर सकें इसके लिए रेलवे कोच में खुला क्लासरूम

Spread the love

कर्नाटक के मैसूर शहर के अशोकापुरम की रेलवे कॉलोनी के प्राइमरी स्कूल में रेलवे ने दो पुराने कोच को कलरफूल क्लासरूम में बदला है. ताकि बच्चे पढ़ाई का आनंद उठा सके. इन कोच को नाली-काली नाम दिया गया है. कन्नड़ भाषा में इसका मतलब सीखने का आनंद है. इन दोनों कोच में सभी तरह की व्यवस्था है. यहां पानी, बिजली और सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है.

इन रेल कोचों को क्लासरूम में बदलने का मकसद आसपास के बच्चों की पढ़ाई के लिए सुरक्षित और बेहतर जगह उपलब्ध कराना है. एक कोच के अंदर चौथी और पांचवीं की दो कक्षाएं लगती हैं. इसमें बच्चों के लिए नंबर समेत अन्य तरह के चार्ट और आकृतियां भी बनाईं गई हैं. दूसरे कोच का इस्तेमाल हॉल के तौर पर किया जा रहा है. यहां बैठक के अलावा दूसरी एक्टिविटीज की जाती हैं. कोच को अंदर से ही नहीं, बल्कि बाहर से भी ग्रीन एन्वायरमेंट और एजुकेशन थीम के तहत पेंट किया गया है. इस पर जल चक्र और सौर मंडल बनाया गया है. बच्चों की जरूरतों के मुताबिक, इन कोच में दो बायोटॉयलेट भी लगाए गए हैं.

कोच की बिजली के लिए एक सब स्टेशन बनाया गया है. यहां दूसरी सुविधाओं में बेडमिंटन कोर्ट, वुडन फ्लोर आदि भी तैयार किया गया है.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange