शुरू हो रही है जनगणना, आपसे पूछे जाएंगे ये 31 सवाल

Spread the love

सरकार ने जनगणना 2021 पर कार्य करना शुरू कर दिया है. केंद्र की तरफ से नया गैजेट जारी किया गया है, जिसमें जनगणना के दौरान पूछे जाने वाले कुल 31 सवालों की सूची भी शामिल है. इसमें घर, व्यक्तिगत जानकारी से लेकर ये तक पूछा जाएगा कि आप कौन-सा अनाज खाते हैं.

केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए ये आदेश उन सभी अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, जो जनगणना की प्रक्रिया में शामिल होंगे. इनमें घर में कौन-सा टीवी है, पीने का पानी है या नहीं, कंप्यूटर-लैपटॉप है या नहीं सहित कुल 31 प्रश्न पूछे जाएंगे. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कौन से होंगे वो 31 सवाल, जो आपसे जनगणना के समय पूछे जाएंगे.

1. बिल्डिंग नंबर (म्यूनिसिपल या स्थानीय अथॉरिटी नंबर)

2. सेंसस हाउस नंबर

3. मकान की छत, दीवार और सीलिंग में मुख्य रूप से इस्तेमाल हुआ मटीरियल

4. मकान का इस्तेमाल किस उद्देश्य से हो रहा है

5. मकान की स्थिति

6. मकान का नंबर

7. घर में रहने वाले लोगों की संख्या

8. घर के मुखिया का नाम

9. मुखिया का लिंग

10. क्या घर के मुखिया अनुसूचित जाति/जनजाति या अन्य समुदाय से ताल्लुक रखते हैं

11. मकान का मालिकाना स्तर

12. मकान में मौजूद कमरे

13. घर में कितने शादीशुदा जोड़े रहते हैं

14. पीने के पानी का मुख्य स्त्रोत

15. घर में पानी के स्त्रोत की उपलब्धता

16. बिजली का मुख्य स्त्रोत

17. शौचालय है या नहीं

18. किस प्रकार के शौचालय हैं

19. ड्रेनेज सिस्टम

20. शौचालय है या नहीं

21. रसोई घर है या नहीं, इसमें एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन है या नहीं

22. रसोई के लिए इस्तेमाल होने वाला ईंधन

23. रेडियो/ट्रांजिस्टर

24. टेलीविजन

25. इंटरनेट की सुविधा है या नहीं

26. लैपटॉप/कंप्यूटर है या नहीं

27. टेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोन उपयोग करते हैं या नहीं

28. साइकिल/स्कूटर/मोटर साइकिल/मोपेड है या नहीं

29. कार/जीप/वैन है या नहीं

30. घर में किस अनाज का मुख्य रूप से उपभोग होता है

31. मोबाइल नंबर

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  जानिए, 1 जून से कहां हटा लॉकडाउन, कहां बढ़ाया गया | Lockdown in Indian states
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange