2028 ओलिम्पिक गेम्स में ले सकेंगे क्रिकेट का भी लुत्फ़
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलिम्पिक में क्रिकेट के शामिल होने की उम्मीद जताई है. आईसीसी खुद इसके लिए प्रयास कर रहा है. ओलिम्पिक आयोजन की समयावधि करीब दो हफ्ते होती है, इसलिए इसके लिए चार साल में एक बार ही दो सप्ताह का शेड्यूल बनाना होगा. इसलिए आईसीसी को उम्मीद है कि क्रिकेट को ओलिम्पिक्स में शामिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
2022 में होंगे बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल
हाल ही में घोषणा की गई थी कि महिला क्रिकेट को 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया जाएगा. कुछ हफ्ते में आईसीसी द्वारा इसकी पुष्टि भी कर दी जाएगी. आईसीसी के प्रवक्ता के मुताबिक़ एक-दो दिन में इस बारे में बयान आ जाएगा कि महिला क्रिकेटर एजबेस्टन में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में शिरकत करेंगी या नहीं. उन्होंने इसकी मंजूरी मिलने की भी उम्मीद जताई है.