सिर्फ 500 रूपये में स्किन बर्न के निशान मिटाएगी यह पट्टी, आईआईटी दिल्ली की खोज
आईआईटी दिल्ली के तीन स्टूडेंट्स ने एक ऐसी पट्टी बनाई है, जो बर्न इंजरी (जलने) के निशान गायब कर देगी. इस पट्टी का इस्तेमाल सेकंड डिग्री बर्न इंजरी के लिए किया जा सकेगा. यानी ऐसे घाव जो गहरे होते हैं, या त्वचा की दूसरी सतह तक पहुंच जाते हैं.
इस पट्टी को आराधना, कीर्तिका और गोपेंद्र ने प्रोफेसर्स के साथ मिलकर तैयार किया है. स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स की मानें तो इस पट्टी से औसतन आधे वक्त में जलने के घाव भर जाते हैं. साथ ही इससे जले का कोई निशान बाकी नहीं रहता. इस पट्टी का सफल परीक्षण एम्स के साथ मिलकर किया जा चुका है.
अमेरिका में कीमत 50 हजार, भारत में 500
इस प्रकार की पटि्टयां अमेरिका में पहले से मिल रही हैं. लेकिन वहां इनकी कीमत करीब 50 हजार रुपए तक है, जबकि भारत में इन पटि्टयों को 500 से 1000 रुपए के बीच खरीदा जा सकेगा.