डॉक्टरों ने सर्जरी कर बच्चे के मुंह से निकाले 526 दांत

Spread the love

चेन्नई में सात साल के लड़के के मुंह से 526 दांत निकाले गए हैं. बच्चे के मुंह में अब 21 दांत रह गए हैं.  असल में सात साल के रवींद्रनाथ के दाएं गाल में कई साल से सूजन थी. बच्चे के पिता को लगा  कि शायद बेटे के दांतों में सड़न है. लेकिन जब वह बेटे रवींद्रनाथ के दांतों की जांच के लिए डॉक्टर के पास ले गए तो 526 दांत होने की बात सामने आई.

इस रिपोर्ट से खुद डॉक्टर भी हैरान थे. पिछले सप्ताह सर्जरी करके रवींद्र के मुंह में सभी अतिरिक्त दांत निकाल दिए गए हैं, अब उसे मुंह में सूजन या दर्द की समस्या नहीं है.

पांच घंटे तक चली सर्जरी
रवींद्र की सर्जरी करने में पांच घंटों का समय लगा. डॉक्टर इसे सर्जरी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बता रहे है. सर्जरी करने के लिए उन्होंने जबड़े के पास की हड्डी को तोड़ने की बजाय ऊपर से ड्रिल किया. अच्छी बात यह है कि रवींद्र के जबड़े की मरम्मत के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है.  डॉक्टरों के मुताबिक़ फिलहाल उनसे दोबारा दांत निकलने की संभावना बहुत कम ही है. हालांकि ऐसे दांतों के निकलने के पीछे कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका. लेकिन अनुमान के मुताबिक़ ऐसे असामान्य दांतों के पीछे अनुवांशिक लक्षण के अलावा मोबाइल टावर से पैदा होने वाला विकिरण भी एक कारण हो सकता है.

READ  सीएसआईआर जापानी दवा का जेनेरिक संस्करण तैयार करेगी, कोरोना ट्रीटमेंट में होगा इस्तेमाल

Image by skeeze from Pixabay

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange