कौन हैं दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन, कीमत करोड़ों में

Spread the love

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में अपनी ‘के’ सीरीज के दो स्मार्टफोन उतारे हैं। ये स्मार्टफोन हैं-रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो। लंबे समय से इन स्मार्टफोन का इंतजार था। दिलचस्प बात ये है कि कंपनी ने के20 प्रो का सिग्नेचर एडिशन भी भारतीय बाजार में पेश किया है। सिग्नेचर एडिशन की कीमत 4.8 लाख है। कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट करके इसकी कीमत की जानकारी दी है।

हीरों से सजा फोन 
हीरों से सजी बॉडी सिग्नेचर एडिशन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बॉडी है। दरअसल कंपनी के सिग्नेचर एडिशन की बॉडी पर हीरे जड़े हुए हैं। कंपनी की ओर से ट्विटर पर जो तस्वीर पोस्ट की गई है, उसमें बॉडी के बैक पैनल में नीचे की तरफ कोने में के (ङ) लोगो पर हीरे जड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

बैटरी है दमदार 
रेडमी के20 प्रो 4000 एमएएच की बैटरी से लैस है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रेडमी के20 प्रो सिग्नेचर एडिशन में जड़ा गया है हीरा।

ये है खासियत 
20 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा
7 जेनरेशन इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर
256 जीबी स्टोरेज के साथ 8 जीबी रैम
6.39 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले

सिर्फ 20 फोन ही उपलब्ध होंगे
सिग्नेचर एडिशन की सिर्फ 20 यूनिट ही कंपनी पेश करेगी। के20 प्रो में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित टकवक 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। रेडमी के20 प्रो में 6.39 इंच की एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। कैमरे की बात करें तो इस फोन में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 13 मेगापिक्सल का और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।

READ  जुगाड़ टेक्नोलॉजी से अमेरिका में बना जेसीबी, पिक्चर्स हो रही है वायरल

इन फोन में भी लगे हैं हीरे..

आईफोन प्रिंसेस प्लस 
इस स्मार्टफोन की कीमत $176,400 यूएसडी (1,21,47,080) रुपए है। इसे मशहूर ऑस्ट्रियाई डिजाइनर पीटर एलिसन ने डिजाइन किया था। इसका बेस सोने से बना था। इसमें 318 हीरे जड़े थे। 

आईफोन 4 डायमंड रोज 
यह आईफोन 4 पर आधारित है। इसे एपल ने बनाया है। इसमें 500 हीरे लगे हैं। कीमत 55,08,74,400 रुपए है।

द डायमंड क्रिप्टो 
इस मोबाइल की कीमत 8,95,17,740 रुपए है। फोन में 2.2 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 64टइ का इंटरनल स्टोरेज है। इसे भी पीटर एलिसन ने ही डिजाइन किया है।

आईफोन 3जीएस सुप्रीम गोल्डस्ट्राइक 
एडवांस डिजाइन वाला यह स्मार्टफोन ब्रिटिश डिजाइनर स्टुअर्ट ह्यूजेस ने डिजाइन किया। पूरा सोने से बना है। कीमत 216,218,202 रुपए है।

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange